BJP MP Phangnon Konyak Allegation On Rahul Gandhi: संसद परिसर में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)-मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए। सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। धक्कामुक्की कांड यहीं थमता नहीं दिख रहा है। अब नागालैंड से बीजेपी सांसद एस फांगनोन कोन्याक (S Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाए है।
एस फैनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत की है। वहीं राज्यसभा में भी राहुल गांधी पर मिसविहेब करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी मेरे पास आए और मुझे धक्का दिया। कोन्याक ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने उनके करीब आकर और “सुरक्षा” का आग्रह करके उन्हें असहज कर दिया।
उन्होंने धनखड़ को लिखे पत्र में लिखा, “मैं, एस. फागनोन कोन्याक, संसद सदस्य (राज्यसभा) माननीय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की और से किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रही थी। मैं अपने हाथ में एक तख्ती लेकर मकर द्वार की सीढ़ी के ठीक नीचे खड़ी थी। सुरक्षा कर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार पर एक रास्ता बना रखा था।
फैनोंग ने आगे कहा कि अचानक, विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य पार्टी सदस्यों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए एक रास्ता बनाया गया था। उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी शारीरिक निकटता इतनी करीब थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ। मैं भारी मन से और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा करते हुए एक तरफ हट गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।
राहुल गांधी ने मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई
उन्होंने आगे कहा, “मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है। इसलिए माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं।
जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
इस मामले पर उपराष्ट्रपति ने कहा, “महिला सांसद मेरे पास रोते हुए आई थीं. मेरे पास सूचना है। उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है। सांसद मुझसे मिली हैं। मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं. वो शॉक में थीं. मैं इस मामले पर ध्यान दे रहा हूं।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) के दिए भाषण को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में आर-पार की लड़ाई चल रही है। आज (18 दिसंबर) कांग्रेस ने अमित शाह के बायन के विरोध में पदर्शन किया। वहीं बीजेपी ने शाह के समर्थन में रैली निकाली। इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव हो गया। धक्का-मुक्की में (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)-मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक