टेलीविजन की दुनिया में तमाम सीरियल और शोज आते हैं. वहीं, अब इस हफ्ते की लेटेस्ट BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. 50वे हफ्ते भी कम TRP के कारण से सलमान खान का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) टॉप 10 लिस्त से बाहर हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि BARC टीआरपी रिपोर्ट कार्ड में टॉप 10 टीवी शोज में कौन-कौन शामिल है.

‘उड़ने की आशा’ बना नंबर 1

पांड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) इन दिनों सीरियल ‘उड़ने की आशा’ में नजर आ रहे हैं. BARC टीआरपी रिपोर्ट में लगातार तीसरे हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ पहले पायदान पर बना हुआ है. इस शो ने 2.5 मिलियन टीआरपी के साथ बड़े-बड़े हिट शोज को धूल चटाकर पहले नंबर की पॉजिशन हासिल कर ली है. वहीं, दूसरे पायदान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आ गया है, जिसमें बेबी का ट्रैक लोगों को पसंद आ रहा है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

कम हुआ ‘अनुपमा’ का जादू

हर हफ्ते पहले नंबर 1 पर बने रहने वाला ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वो टीआरपी की दौड़ में पीछे हो गया हैं. इस हफ्ते अनुपमा तीसरे पायदान पर है. वहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’ चौथे पायदान पर आ गया है. टॉप 5 में एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने अपनी जगह बना ली है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

टॉप 10 में कौन-कौन शामिल?

टॉप 10 में इन टॉप 5 शोज के अलावा छठे नंबर पर झनक है और सातवें पायदान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. इसके बाद मंगल लक्ष्मी आठवीं पॉजिशन पर है, तो परिणीति 9वें नंबर पर आ गया है. आखिर में शिव शक्ति: तप त्याग तांडव 10वें नंबर पर है, जो लंबे समय से इस पॉजिशन पर बना हुआ है.