पवन राय, मंडला। कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सर्द मौसम में बाघों के दीदार की तस्वीरें पार्क में आए दिनों सामने आ रही है. हाल ही में एक खास दृश्य पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. यह दृश्य सरही जोन का है. जहां दो बाघ 159 और 147 आपस में लड़ते और दहाड़ते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें- MP में नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला: अब पेंच में मिला टाइगर का शव, जांच में जुटा वन विभाग

इसे भी पढ़ें- बिना अनुमति के ‘आई कैंप’ मामले में कार्रवाईः कालरा आई हॉस्पिटल के OT को स्वास्थ्य विभाग ने कराया बंद, ऑपरेशन के बाद छह लोगों की रोशनी चली गई

ये दोनों बाघ जंगल में प्रवेश करते समय अचानक झगड़ने लगे और फिर एक साथ चलते हुए भी दिखाई दिए. बाघों के स्वभाव को समझते हुए, इस प्रकार के दृश्य आमतौर पर तब देखे जाते हैं. जब एक बाघ अपने इलाके में अकेला रहना चाहता है और दूसरा बाघ उसे चुनौती देता है. यह नजारा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कान्हा नेशनल पार्क के बाघों की खूबसूरती और उनके शक्तिशाली स्वभाव को और भी ज्यादा सराहा जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m