Rajasthan IT Raid: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई टेंट व्यवसायियों, वेडिंग प्लानर्स, और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है। जिन प्रमुख नामों पर रेड डाली गई है, उनमें तालुका टेंट, भावना चारण, प्रीतेश शर्मा, और गुंजल सिंघल शामिल हैं। छापेमारी के लिए श्याम नगर, बनी पार्क, टोंक रोड, और सी-स्कीम जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है।

कार्रवाई के पीछे का मकसद
आयकर विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और संदिग्ध लेनदेन के मामलों में की जा रही है। कारोबारियों के वित्तीय लेन-देन और अघोषित आय से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
पिछली छापेमारी से मिला था अहम सुराग
इससे पहले, 28 नवंबर को आयकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। उस वक्त 50 किलो सोना, 5 करोड़ रुपये की नगदी, और करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, वह कार्रवाई जांच के पहले चरण का हिस्सा थी और आगे की रेड की योजना उसी समय बनाई गई थी।
190 अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात
इस बार की रेड में आयकर विभाग के 190 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 70-75 पुलिसकर्मियों की सहायता भी ली जा रही है। अधिकारी भारी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर रहे हैं।
हो सकते हैं बड़े खुलासे
आयकर विभाग ने बताया कि यह छापेमारी देर रात या अगले दिन सुबह तक जारी रह सकती है। इस कार्रवाई के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे अघोषित आय और टैक्स चोरी के नए मामलों का पता चल सकता है। शहर के प्राइम लोकेशन जैसे श्याम नगर, बनी पार्क, टोंक रोड, और सी-स्कीम पर रेड चल रही है। यह छापेमारी टेंट व्यवसाय, वेडिंग प्लानिंग, और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से संबंधित कारोबारियों की वित्तीय गतिविधियों पर केंद्रित है।
पढ़ें ये खबरें
- बारिश में भीग गए हैं? तुरंत बदलें कपड़े, वरना हो सकती हैं ये समस्याएं
- ‘उम्मीद है कि मैं 30-40 साल और जिंदा रहूंगा’, उत्तराधिकारी के चर्चा पर विराम लगाते हुए दलाई लामा
- डबल मर्डर खुलासा : 8 साल बाद खुला डॉक्टर दंपति के मर्डर का राज, ड्राइवर से उधारी के पैसे को लेकर था विवाद, पढ़िए पूरा खुलासा
- CG NEWS: स्कूल में जले हुए दस्तावेजों को “कचरा” बताकर हटवाया, कांग्रेस ने शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप…
- Singh VS Kaur 2 की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी Gippy Grewal और Shehnaaz Gill की फिल्म …