Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुने हुए विधायक अब खनन और बजरी माफिया बन गए हैं। डोटासरा ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने सस्ती जमीन हासिल करने के लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराया है।
पर्ची से बने मुख्यमंत्री, प्रशासनिक पकड़ कमजोर
डोटासरा ने मुख्यमंत्री को लेकर कहा, भाजपा ने पर्ची से मुख्यमंत्री बनाया, जिनकी अब तक प्रशासन पर पकड़ नहीं बन पाई। सरकार बनने के बाद 800 योजनाओं की समीक्षा की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया। कई स्वीकृत योजनाओं को रोक दिया गया।

खनन माफिया के संरक्षण में विधायक
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भाजपा के विधायक खनन और बजरी माफिया में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों की स्वीकृति केवल अवैध खनन को बढ़ावा देने के लिए जारी की जा रही है।
जनता को योजनाओं का लाभ नहीं
उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया था, जिसे भाजपा ने घटाकर 5 लाख कर दिया और वह भी जनता को नहीं मिल रहा। सरकारी कर्मचारियों के इलाज की योजना बंद कर दी गई है। बेरोजगारों को न नौकरियां मिल रही हैं, न ही भत्ता। डोटासरा ने भाजपा सरकार पर पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, हमने जितने कड़े कानून बनाए, उतने भाजपा नहीं बना सकी। एसआई भर्ती घोटाले में पकड़े गए आरोपी अब जमानत पर बाहर हैं।
राष्ट्रीय परियोजनाओं पर पीएम ने वादा तोड़ा
डोटासरा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई बजट या काम नहीं हुआ। डोटासरा ने कहा कि किसानों को खाद और फसल की एमएसपी नहीं मिल रही है। बाजरे की खरीद भी नहीं हो पाई। उद्योगों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली की दरें इतनी महंगी हैं कि उद्योग मध्य प्रदेश की ओर पलायन कर रहे हैं।
सरकार का इकबाल खत्म
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक साल में सरकार ने कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन और बच्चों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल रही है। वहीं विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि सोलर प्लांट लगाने के नाम पर भाजपा जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोलर प्रोजेक्ट्स से राजस्थान के खजाने को कोई फायदा नहीं हो रहा है, क्योंकि सारी ऊर्जा पावर ग्रिड में जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: बालोतरा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर-स्कॉर्पियो की टक्कर में चार की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर
- गजब का विकास है! खंडहर में तब्दील हुआ कृषि विभाग का भवन, अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू, जीर्णोद्धार होगा या जर्जर ही रहेगा?
- Delhi Morning News Brief: MCD को सीएम रेखा गुप्ता की सख्त चेतावनी, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED पर दिखाई सख्ती, सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की दी अनुमति, ऋतिक रोशन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, दिल्लीवालों को रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा
- मंदिर के बाहर से लापता बच्ची मिलीः 5 साल की मासूम को पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया, आरोपी फरार
- राजद प्रत्याशी ने रोड शो कर किया नामांकन, इस बार होगी कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन से उम्मीदवार है मैदान में