कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीधी जिले के गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी डॉक्टर रामजस चौधरी ने एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अपने साथ हो रहे अत्याचारों पर न्याय की गुहार लगाई है।
VIDEO: आपस में भिड़े 2 बाघ, नजारा देख सैलानियों की थमी सांसें…
याचिकाकर्ता डॉक्टर रामजस चौधरी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मजबूर किया जाता था। इसके साथ ही आरएसएस से जुड़ने का दबाव बनाया जाता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों ने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया।
कोर्ट ने कहा कुछ समय पहले ही सीधी में पेशाब कांड हुआ था। एक बार फिर उसी स्थान पर ऐसा मामला सामने आया है जहां पर गेस्ट फैकल्टी के साथ मारपीट की गई। सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया आरएसएस पार्टी ज्वाइन करने के लिए कहा गया। लेकिन गेस्ट फैकल्टी ने साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें एक घंटे तक बाथरूम में बंद किया और फिर 18 से 19 लोगों ने मारपीट की।
मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद गेस्ट फैकल्टी ने 9 दिसंबर 2024 को कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। माननीय न्यायालय से एससी और एसटी कमेटी के राइट्स को प्रोटेक्ट करने की बात कही। वहीं जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद कोर्ट ने सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और मझगवां थाना प्रभारी (TI) के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा 4 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मामले में गेस्ट फैकल्टी पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक