शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर कोर्ट में एक महिला ने जमकर बवाल मचाया. महिला क्लाइंट ने वकील के उपर चूना फेंका और डंडा दिखाकर धमकी भी देती रही. इस दौरान वकीलों ने बीच-बचाव किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में महिला लगातार वकील पर चिल्ला रही और हाथ में छोटा डंडा भी पकड़ी है.

बताया जा रहा कि महिला क्लाइंट ने वकील से विवाद होने पर ऐसा कारनामा किया है. जानकारी के मुताबिक वकील ने कुछ महिला से गारंटी की बात की थी, जिसे वकील पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद महिला आक्रोशित हो गई.

कोर्ट परिसर में ऐसी घटना निंदनीय : अधिवक्ता संघ

रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वकील चैंबर में विवाद की जानकारी मिली है. किसी महिला ने वकील पर सफेद पाउडर फेंका है. जल्द ही इस संबंध में वकील से चर्चा की जाएगी. महिला कौन थी इसकी जानकारी मांगी जा रही है. कोर्ट परिसर में वकील के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है.

देखें वीडियो –