प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मानपुर ब्लॉक के ग्राम माहकाटोला में एक युवक ने अपने ही गांव के अधेड़ शख्स की लकड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्यारे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 18 और 19 दिसंबर की दरमियानी रात मानिक लाल पुरामे नामक युवक ने 45 वर्षीय कुंवर सिंह के घर में घुसकर उनके बेटे को बाहर बुलाने की कोशिश की. जब कुंवर सिंह का बेटा बाहर नहीं आया, तो उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर मानिक लाल ने पास में पड़ी लकड़ी से कुंवर सिंह की कनपटी पर वार किया, लकड़ी की मार इतनी खतरनाक थी कि अधेड़ कुंवर सिंह लहूलुहान होकर अचेत हो गया. वहीं घटना के बाद आज 19 दिसंबर की सुबह गंभीर रूप से घायल कुंवर सिंह को परिजन मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के मुताबिक मृतक कुंवर सिंह के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मानपुर थाने में मर्ग कायम कर हत्यारे युवक मानिक लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहरहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ और घटना की तप्तीश कर रही है.