हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अभ्यर्थियों के धरने पर राजनीति शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एमपीपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के धरने में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।

दरअसल, एमपीपीएससी के बाहर अभ्यर्थियों धरने पर बैठे हुए है। अलग-अलग मांगों को लेकर कल बुधवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। एमपीपीएससी और अभ्यर्थियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। MPPSC ने अभ्यर्थियों की मांगे मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: MPPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन: इंदौर में लोक सेवा आयोग कार्यालय का किया घेराव, जानिए क्या है मांगे   

PCC चीफ ने की ये मांग

वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमपीपीएससी के भ्रष्ट तंत्र को बदलो, रिक्त पदों की सूची बनाकर जारी को। सर्वदलीय समिति बनाओ, परीक्षाओं का शेड्यूल बनाकर, सभी को बताओ। ईमानदारी से परीक्षा करवाओ और समय पर रिजल्ट भी जारी करो।

रोजगार के वादे पूरा करें सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों के झूठ को लेकर असहमति दर्ज करवाता हूं। यह मांग भी करता हूं कि मध्य प्रदेश के युवाओं से किए गए रोजगार के वादे पूरे हों। उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा की तैयारी करनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह आंदोलन कर रहे है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को दूर रखते हुए मैं सिर्फ यह स्टूडेंट्स के दुख और दर्द को सुने और समझें। विपक्ष की तरफ से हम भी आवाज उठाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘हिंसक पार्टी बनती जा रही बीजेपी’, BJYM कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, चप्पल, ऑयल-पेट्रोल के फेंके पैकेट, PCC चीफ ने बोला हमला

कल लोक सेवा आयोग कार्यालय का किया था घेराव

आपको बता दें कि इंदौर में बुधवार को लोक सेवा आयोग (MPPSC) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था। भंवरकुआं इलाके से शुरू हुई अभ्यर्थियों की यात्रा लोक सेवा आयोग तक पहुंची। यात्रा में शामिल अभ्यर्थी अपनी मांगें और नारे लिखे बैनर लिए हुए थे।

इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि 2019 की मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए। इसके अलावा MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। 87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं। 

भर्ती प्रक्रिया में किया जाए सुधार

अभ्यर्थियों की मांगें हैं कि MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए। CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m