देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को इस वर्ष के लिए पूंजीगत निवेश के अन्तर्गत विशेष सहायता योजना के तहत कुल 50.97 करोड की वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने हेतु केंद्र सरकार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
पूंजीगत निवेश के लिए 50.97 करोड़ की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से राज्य में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा यह धनराशि स्वीकृत की गई है। डबल इंजन की सरकार लगातार जनहित के लिए काम कर रही है। देवभूमि के लोगों को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए हम प्रयास कर रहे है।
READ MORE : जल्द नोटिस आने वाला है! अब बिजली बिल के बकायादारों से होगी वसूली, UPCL के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में आपदा प्रबन्धन को सृदृढ़ और रिस्पांस टाईम को कम करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा 1480 करोड़ की विश्व बैंक सहायतित परियोजना “उत्तराखण्ड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)” स्वीकृत दी गई थी।
उत्तराखंड में 10 आपदा आश्रय गृहों का होगा निर्माण
इस परियोजना के अन्तर्गत 45 सेतुओं, 8 सड़क सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृहों का निर्माण, 19 अग्निशमन केन्द्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का निर्माण के साथ-साथ वन विभाग के अन्तर्गत वनाग्नि नियंत्रण संबंधी कार्य किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक