कुंदन कुमार, पटना. BPSC 70th Exam: बीपीएससी के परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में जमकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. उसके बाद आयोग द्वारा बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. बीपीएससी ने अब ये निर्णय लिया है कि उस परीक्षा केंद्र पर 4 जनवरी को फिर से अभ्यर्थियों का परीक्षा लिया जाएगा और उसके बाद बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी निकला जाएगा.

बापू परीक्षा केंद्र पर हुआ था हंगामा

गौरतलब है कि बीते 13 दिसंबर को बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. बिहार में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पेपर के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. जिसके बाद बीपीएससी ने सिर्फ उसी केंद्र का परीक्षा भी रद्द किया था. परीक्षा केंद्र पर जिस तरह की घटना हुई थी उसकी भी जांच चल रही है. कई अभ्यर्थियों पर कार्रवाई भी बीपीएससी के द्वारा किया गया है.

4 जनवरी को होगा पेपर

फिलहाल बीपीएससी उस परीक्षा केंद्र पर यानी बापू परीक्षा केंद्र पर 4 जनवरी को फिर से संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा लेगी, जिस अभ्यर्थियों का वहां पर केंद्र था. सभी अभ्यर्थी आकर 4 जनवरी को परीक्षा दे सकते हैं. इसको लेकर एडमिट कार्ड भी इश्यू करना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक खत्म, कुल 43 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर