कुंदन कुमार, पटना. Bihar Land Survey: बिहार में भूमि राजस्व विभाग लगातार भूमि का सर्वे कर रहा है. लोगों से जमीन का कागज मांगे जा रहे हैं, लोग आवेदन देकर जमीन का सर्वे भी करा रहे हैं. इसी बीच विभाग ने यह निर्णय लिया है कि जिस परिवार का आपस में बंटवारा नहीं हुआ है. फिर भी उनके जमीन का सर्वे हो सकता है.
बंटवारा नहीं होने पर भी होगा जमीन का सर्वे
भूमि राजस्व विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि पारिवारिक बंटवारा के बिना भी जमीन का सर्वे किया जा सकता है. इसको लेकर सरकारी अमीन अब लोगों के घर-घर जाकर समझाने का काम करेंगे और संयुक्त खाता खुलवाने का काम करेंगे. विभाग का कहना है कि अगर परिवार के बीच बंटवारा नहीं भी हुआ है. फिर भी भूमि की स्थिति क्या है?
वंशावली को आधार बनाकर होगा सर्वे
भूमि किसके हिस्से में कितना है? वंशावली को आधार बनाकर इसका सर्वे करने को विभाग तैयार है. बिहार में ऐसे 50 लाख से अधिक परिवार हैं, जिन्होंने आवेदन देकर विभाग को कहा है कि, उनका पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है और इसको लेकर ही सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर पारिवारिक बंटवारा नहीं भी हुआ है फिर भी जमीन का सर्वे लोग करवा सकते हैं.
इसको लेकर जो सर्वे होगा वह संयुक्त रूप से होगा. सरकार जा रही है कि जल्द से जल्द बिहार में भूमि सर्वे का काम पूरा हो इसीलिए सरकार जो है वह लगातार नियम में बदलाव कर रही है. इस बार पारिवारिक बंटवारा जिसका नहीं भी हुआ है, उसके भी जमीन का सर्वे करने का काम भूमि राजस्व विभाग करेगी.
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें