Laxmi India Finance: जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है.
इस आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए कंपनी 5 रुपये अंकित मूल्य वाले 1 करोड़ 4 लाख 53 हजार 575 नए शेयर्स रिलीज करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 56 लाख 38 हजार 620 इक्विटी शेयर्स सेल करेंगे. अब सेबी से मंजूरी का इंतजार है.
कंपनी फंड का इस्तेमाल उधार देने के लिए करेगी
ऑफर फॉर सेल में मौजूदा शेयरधारक दीपक बैद 3,084,952 शेयर्स, प्रेम देवी बैद 913,070 शेयर्स, अनीशा बैद 1,261,902 शेयर्स, दीपक हाईटेक मोटर्स 180,000 शेयर्स, प्रेम डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड 90 हजार शेयर्स बेचेंगे.
प्रीति चोपड़ा 54 हजार 348 शेयर्स और रश्मि गिरिया 54 हजार 348 शेयर ऑफर फॉर सेल के ज़रिए बेचेंगी. साथ ही, कंपनी नए इश्यू के ज़रिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल भविष्य में उधार देने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
Laxmi India Finance एक नॉन-डिपॉज़िट लेने वाली NBFC है
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस एक नॉन-डिपॉज़िट लेने वाली NBFC है, जो भारत के उधार बाज़ार में वंचितों की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में माहिर है. कंपनी की जड़ें 1990 के दशक की शुरुआत में दीपक फ़ाइनेंस एंड लीजिंग कंपनी (DFL) से जुड़ी हैं, जिसकी स्थापना प्रमोटर के पिता ने की थी.
2010 में, प्रमोटर ने कंपनी के शेयर खरीदे, इसके बाद 2011 में DFL के कारोबार और संचालन का एकीकरण किया गया. NBFC अपने ग्राहकों की विभिन्न वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए MSME ऋण, वाहन ऋण, निर्माण ऋण और अन्य ऋण समाधानों सहित विविध उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक