खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के इमलीपुरा में पोस्टर लगाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुए विवाद में पथराव के साथ-साथ चाकू-तलवार भी चल गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर मामले की सूचना कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 40 किलो सोना: देखकर आयकर विभाग की फटी रह गई आंखें, करोड़ों में आंकी गई कीमत, अब ‘कुबेर’ की तलाश में टीम    

दरअसल, हशमती और कुरैशी जमात के बीच देर रात विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। इस दौरान चाकू-तलवार भी चलीं। दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो लोगों को सिर में गंभीर चोट आई है। वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

8 करोड़ की चरस से जुड़ा मामला: सरकारी अधिकारी बन आरोपी करते थे अवैध नशे का कारोबार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बताया जा रहा कि, पथराव में कुरैशी जमात से वसीम पता मजीद खान घायल हुआ है। जबकि, हशमती जमात से एफाज पिता अशफाक, सोहेल उर्फ अंडा व दो अन्य 16 वर्षीय नाबालिग घायल हुए हैं। वसीम व सोहेल के सिर में गंभीर चोट आई है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m