कपूर खानदान के कई लोग आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं. वहीं, अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद कपूर खानदान का एक बच्चा जल्द ही अपना ओटीटी सफर शुरू करने जा रहा है. ये स्टार कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Jahaan Kapoor) हैं. जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant) में नजर आएंगे. इस सीरीज को डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. जो इससे पहले सेक्रेड गेम्स और Ctrl जैसी लोकप्रिय फिल्मों और सीरीज का निर्माण कर चुकी है.

बता दें कि अब विक्रमादित्य मोटवानी जेल की कहानी लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. ‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant) का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. यह सीरीज 10 जनवरी को रिलीज होगी. इस सीरीज में शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Jahaan Kapoor) अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

क्या होगी सीरीज की कहानी?

सीरीज़ ‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant) का टीज़र गुरुवार को नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किया गया है. इस टीजर में सीरीज की कहानी की झलक भी देखी जा सकती है. कहानी एशिया की सबसे खतरनाक जेल की है. जहां खतरनाक अपराधी हैं. यहां नए पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. एक्शन से लेकर ड्रामा और दमदार कहानियों तक इस जेल में नए एंगल देखने को मिल सकते हैं. सीरीज के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने अपनी तरह-तरह की कहानियों के लिए जाने जाते हैं. अपने करियर में विक्रमादित्य ने उड़ान, लुटेरा, थप्पड़, भावेश जोशी, सेक्रेड गेम्स, एके वर्सेस एके, जुबली और Ctrl जैसी कई कहानियों से दर्शकों का दिल जीता है. अब एक बार फिर विक्रमादित्य मोटवानी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. अब देखना यह है कि दर्शकों को उनका नया प्रोजेक्ट कितना पसंद आता है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

कौन हैं जहान कपूर?

बॉलीवुड के कपूर परिवार ने हाल ही में राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती मनाई है. राज कपूर (Raj Kapoor) के भाई शशि कपूर (Shashi Kapoor) की शादी हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर केंडल (Jennifer Kendal) से हुई थी. दोनों का एक बेटा कुणाल कपूर है. कुणाल कपूर की शादी शीना सिप्पी से हुई थी और उनके 2 बच्चे थे. बेटे का नाम जहान कपूर (Jahaan Kapoor) और बेटी का नाम शायरा लॉरा कपूर था। जहान कपूर (Jahaan Kapoor) बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर शशि कपूर के पोते हैं. 11 मार्च 1992 को जन्मे जहान कपूर (Jahaan Kapoor) ने पहले 2022 की फिल्म फराज ने अभिनय किया था. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था.