Delhi Assembly Election 2025: वाम दल दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और उन्होंने कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) से अपील की है कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हों. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के राज्य नेताओं ने कहा कि वाम दल दिल्ली को एक विकल्प देगा.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-नोएडा DND फ्लाईवे पर टोल वसूली पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

उनका कहना था कि वाम दलों के समूह में फॉरवर्ड ब्लॉक और कम्युनिष्ट गदर पार्टी ऑफ इंडिया (सीजीपीआई) शामिल होंगे, क्योंकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और राज्य में आम आदमी पार्टी आम लोगों की समस्याओं को हल नहीं कर पाई है. “वाम दल दिल्ली में मुख्यधारा के दलों की ओर से छोड़ी गई जगह को भरना चाहते हैं. केंद्र में बीजेपी और राज्य में आप ने दिल्ली के लोगों को निराश किया है,” माकपा नेता अनुराग सक्सेना ने कहा.

अंबेडकर विवाद पर संसद भवन में BJP- इंडिया गठबंधन का हल्लाबोल, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित

माकपा कहां से उतारेगी उम्मीदवार

अनुराग सक्सेना ने कहा कि माकपा करावल नगर और बदरपुर, भाकपा विकासपुरी और पालम, और भाकपा (माले) लिबरेशन नरेला और कोंडली से उम्मीदवार उतारेगा. उन्होंने बताया कि फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा भी जल्द ही कुछ और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे. माकपा के उम्मीदवार करावल नगर से एडवोकेट अशोक अग्रवाल और बदरपुर से जगदीश चंद शर्मा हैं.

सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है ‘AAP’

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, साथ ही कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी की है. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से चुनाव में गठबंधन करने से स्पष्ट रूप से इनकार किया है.