R Ashwin की लवस्टोरी है दिलचस्प, बचपन का प्यार रहा सफल

साल 2011 में अश्विन ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था

आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने वाले आर अश्विन की लव लाइफ किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है

अश्विन ने अपने बचपन की दोस्त से शादी की है, जिनका नाम प्रीति नारायण हैं

 जो कि देखने में किसी मॉडल से कम नहीं हैं लोग उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहते हैं.

अश्विन और प्रीति, दोनों ने इजीनियरिंग की पढ़ाई की है

दोनों स्कूल के साथी हैं, इसलिए दोनों का घर आना-जाना था.

प्रीति एक संभ्रात मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

ये हैं बॉलीवुड के रॉयल दामाद, जिन्होंने राजघराने की बेटी से की शादी