Vakrangi Limited Share: इस कंपनी के शेयर का धमाका, अपर सर्किट से निवेशक गदगद
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (20 दिसंबर) को स्टॉक मार्केट में गिरावट है.
सेंसेक्स करीब 166.40 (-0.21%) अंक गिरकर 79 हजार 051.65 में ट्रेड कर रहा है.
वहीं निफ्टी में करीब -34.30 (-0.14%) 100 अंकों की गिरावट है, यह 23,917.40 पर कारोबार कर रहा है.
इस बीच स्मॉलकैप कंपनी वक्रांगी लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है.
इसके शेयरों में आज 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को भी 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
वक्रांगी लिमिटेड के शेयर आज 33 रुपये के स्तर पर खुले, जबकि इसने 34.96 रुपये के स्तर पर पहुंचकर अपना इंट्राडे हाई बनाया
जो गुरुवार के 32.08 रुपये के बंद भाव से 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्शाता है.
Vakrangi Limited Share: इस कंपनी के शेयर का धमाका, अपर सर्किट से निवेशक गदगद, जानिए कौन सी बड़ी डील लगी हाथ…
Learn more