Christmas:  भारत की इन शहरों में होती है क्रिसमस की धूम

क्रिसमस पर फ्रांसीसी संस्कृति का प्रभाव देखने को मिलेगा.

पांडिचेरी

यहां सेंट पॉल कैथेड्रल नामक चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा क्रिसमस को खास बनाती है.

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों में बने होटलों पर जगमगाती रोशनी आकर्षक लगती है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

क्रिसमस पार्टियों के लिए गोवा हमेशा से पहली पसंद रहा है.

गोवा

क्रिसमस पर राजधानी शिलांग में चर्चों को खास तरीके से सजाया जाता है.

शिलांग, मेघालय

Christmas: भारत की इन शहरों में होती है क्रिसमस की धूम, आप भी बना सकते हैं प्लान…