मेरठ. हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने एक नर्स को नशीला गजक खिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद 3 युवक उसको किडनैप कर एक सुनसान मकान में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद नर्स ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने 2 दरिंदे सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बहू मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी’…महापौर ने हाथ जोड़कर विधायक नसीम सोलंंकी से कही ये बात, जानिए क्यों आई ये नौबत

बता दें कि पूरा मामला थाना लोहिया नगर का है. जहां एक नर्स को नशीला गजक खिलाकर ऑटो से अपहरण कर लिया. उसके बाद उसे अलीपुर में एक कमरे में ले गए. उसके बाद 3 युवकों ने बारी-बारी से उसका रेप किया. इस दौरान दरिंदों ने उसकी पिटाई की. जैसे ही नर्स को मौका मिला वहां से फरार हो गई. उसके बाद वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें- ‘Please ऐसा मत करो’…लाख मना करने पर भी नहीं माना पति, बीवी ने बनाई दूरी तो लगा ली फांसी, हैरान कर देगा पूरा मामला

पीड़िता की शिकायत के बाद बिना देरी किए आरोपियों को गिरफ्तार करने के टीम गठित की गई. उसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में एक महिला भी शामिल थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.