बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, एक बाइक सवार को तहसीलदार नानपारा की गाड़ी ने कुचल दिया और करीब 30 किलोमीटर तक शव को अपने साथ घसीटते ले गया। जिससे युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए।

रामगांव थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरा मामला जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास का है। पायगपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र कुमार अपनी बाइक में सवार होकर लखीमपुर खीरी से लौट रहा था। नरेंद्र कुमार जैसे ही बहराइच-नानपारा मार्ग पहुंचा तसहीलदार के गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

READ MORE : खेत में ही शुरु हो गया… युवती से जबरन संबंध बनाया, फिर वायरल कर दिया वीडियो, अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है आरोपी, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र बाइक को संभाल नहीं पाया और तहसीलदार की गाड़ी में फंस गया। इतना सब कुछ होने के बावजूद वाहन चालके ने गाड़ी नहीं रोकी और नरेंद्र को घसीटते हुए 30 किलोमीटर दूर नानपारा ले आया। जिससे नरेंद्र के शरीर से चीथड़े उड़ गए और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तहसीलदार की गाड़ी से नायब तहसीलदार भ्रमण पर निकले थे।

READ MORE : प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मामले में बड़ा अपडेट, डीएम बोले – इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं मामाला संज्ञान में आते ही डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार के खिलाफ एक्शन लिया। डीएम ने नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति और उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से FIR करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार, तहसीलदार की गाड़ी में सवार होकर सेंटर की चेकिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।