रायबरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर और स्कूल वैन के बीच जोरदार टक्कर हुई. घटना में वैन चालक और एक 4 साल के मासूम छात्र की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘ना राम ने दिया, ना रहमान ने दिया…’, योगी सरकार में मंत्री OP राजभर ने आखिर क्यों कही ये बात?

बता दें कि पूरा मामला भदोखर थाना इलाके में जमालपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है. जहां प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को बेलाभेला से लेकर वैन स्कूल जा रही थी. वैन में कुल तीन बच्चे सवार थे. उसी दौरान लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास सामने से आ रहे डम्पर ने सीधी टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें- ‘Please ऐसा मत करो’…लाख मना करने पर भी नहीं माना पति, बीवी ने बनाई दूरी तो लगा ली फांसी, हैरान कर देगा पूरा मामला

घटना इतनी भयानक थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में 4 साल के अंश और ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य मासूम गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं,जिनका एम्स में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.