Vastu Tips: वास्तु शास्त्र को काफी लोग फॉलो करते हैं. न सिर्फ आज के दौर में बल्कि प्राचीन काल में भी इसका खास महत्व था. मंदिर, भवन, इमारतें सब वास्तु के हिसाब से बनती रही हैं. आज तो लोग अपने रोजमर्रा की लाइफ में वास्तु को फॉलो करते हैं. निश्चित तौर पर इन्हें उसका लाभ मिलता है. अब कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में आप अपने नए साल की शुरुआत में ऑफिस की डेस्क पर कुछ चीज़े जो वास्तु से जुड़ी हैं उसे रख सकते हैं. इससे आपको आने वाले साल में खूब तरक्की मिलेगी.
अपनी ऑफिस टेबल पर रखें ये मूर्तियां
अगर, आप अपनी वर्किंग फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रख सकते हैं. इससे आपको पॉजीटिविटी मिलेगी. मन शांत और एकाग्रचित रहेगा. मानसिक शांति के लिए भगवान बुद्ध की मूर्ति भी रख सकते हैं.
पौधों से मिलती है ताजगी (Vastu Tips)
अगर, पेड़-पौधे आपकी आंखों के सामने हों तो आपको फ्रेशनेस फील होती है. अच्छे और सकारात्मक विचार आते हैं. वास्तु के हिसाब से आप अपनी ऑफिस डेस्क पर बांस, तुलसी और मनी प्लांट जैसे पौधे रख सकते हैं. आप यह भी महसूस करेंगे कि आपकी वर्क कैपिसिटी भी बढ़ गई है. इसके अलावा रोजाना एक पॉट में पानी में फूल डालकर भी रख सकते हैं. आप नए साल से शुरुआत कर सकते हैं.
सारी बाधाएं रोक जाएंगी
आप नए साल में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल बॉल उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे आपको कभी काम में कोई रुकावट महसूस नहीं होगी. काम भी जल्द पूरे होंगे. धातु का कछुआ, पिरामिड और घड़ी भी रख सकते हैं. ये सारी चीजें वास्तु के हिसाब से प्रमाणित है, लाभकारी हैं.
Vastu Tips: इन चीजों को हरगिज न रखें डेस्क पर
वास्तु शास्त्र के हिसाब से कुछ चीजों को बिल्कुल भी ऑफिस डेस्क या आस-पास नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इनके विपरीत परिणाम होते हैं. जैसे- बंद घड़ी, सूखे फूल, बेकार पड़े कागज और पुरानी फाइलें. अगर, ये हैं तो इन्हें तत्काल हटा दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक