कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एमपी के बिजली कंपनियों के मुख्यालय में लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान सोलर एनर्जी विभाग के डीजीएम को गिरफ्तार किया गया है। वे निजी सहयोगी के जरिए 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

जबलपुर में एमपी के बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। इस दौरान सोलर एनर्जी विभाग के DGM हिमांशु अग्रवाल को ट्रैप किया गया। निजी सहयोगी के जरिए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने नगर पालिका CMO को किया गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत

हिमांशु अग्रवाल ने नागपुर की सोलर पैनल कंपनी का लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उन्होंने रोशनी सोलर कंसल्टेंसी के मैनेजर विष्णु लोधी से 40 हज़ार की डिमांड की थी। सौदेबाजी के बाद 30 हजार की घूस पर डील फाइनल हुई। विष्णु लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

शिकायत के बाद लोकायुक्त ने DGM हिमांशु अग्रवाल और उसके साथी हिमांशु यादव को ट्रैप किया और 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः एसडीएम का ड्राइवर तीन लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, कलेक्टर ने SDM को पद से हटाया, चालक निलंबित

लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि आधारताल के रहने वाले विष्णु लोधी जो रोशनी सोलर कंसल्टेंसी के मैनेजर है। उन्होंने अपना लाइसेंस के रिन्यू करने के लिए आवेदन किया था। डीजीएम ने हिमांशु अग्रवाल ने अप्रूवल के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी DGM हिमांशु अग्रवाल और उसके सहयोगी हिमांशु यादव को गिरफ्तार किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m