प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: बिहार की गोपालगंज पुलिस ने अपराध नियंत्रण और आम आदमी के समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने को लेकर बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत गोपालगंज के भोरे थाना क़े हुस्सेपुर बाजार में आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को गोपालगंज एसपी ने अवधेश दीक्षित ने पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद एसपी ने पुरे बाजार में फ्लैग मार्च भी निकाला।

इस दौरान हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता,भोरे थानाध्यक्ष दीपिका रंजन, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पिकेट प्रभारी रवि भूषण कुमार, जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहें.

…अब भोरे थाने जाने की जरूरत नहीं- एसपी

उद्घाटन के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि, इस पिकेट से आमतौर पर कल्याणपुर और हुस्सेपुर बाजार के लोगों को काफी हद तक लाभ मिलेगा। यहां दो पंचायत के लोग अपनी समस्या को अवगत करवा सकते हैं, जहां सेक्टर पदाधिकारी उनकी समस्या का निदान करेंगे। बता दें की एसपी के द्वारा यहां पर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में पुलिस सब इंस्पेक्टर रवि भूषण को तैनात किया गया है, जो पिकेट का कार्य भार देखेंगे. पांच पुलिसकर्मी 24 घंटे यहां ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि, अब इस पिकेट के उद्घाटन के बाद आम लोगों को अपने छोटे-मोटे समस्याओं को लेकर भोरे थाने पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लोगों का मामला यहीं पर ही दर्ज किया जाएगा और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा यहीं से ही त्वरित निष्पादन कर दिया जाएगा।

जगतौली ओपी पर भी तैनात किए गए पदाधिकारी

वहीं, इसके अलावा भोरे थाने से महज 12 किलोमीटर दूर जगतौली ओपी का काया कल्प भी एसपी ने आज कर दिया है। बॉर्डर इलाके से सटे इस ओपी को लेकर यहां पर भी भोरे थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार को जगतौली ओपी का प्रभारी बनाया गया है, जो लामीचौर पंचायत, डोमनपुर पंचायत और जगतौली पंचायत के आम लोगों की समस्या को देखेंगे। एसपी द्वारा किए गए इस पहल को लेकर व्यवसायई समाज और ग्रामीणों ने इसकी सराहना की है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ को गाली कहने पर भड़के मनोज झा, कहा- उन्हें गाली लगेगी क्योंकी उनकी सोच में मां-बहन…