कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. थाना बरसठी पुलिस ने श्री संकटमोचन मन्दिर से चोरी का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन अभियुक्त को मुकुट, धातु की दो मछली, एक तमंचा, कारतूस और 1700 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में एसआई जितेन्द्र बहादुर सहयोगियों के साथ श्री संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी हुए मुर्ति के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गई. इसके बाद रंजीत सरोज उर्फ डॉक्टर, तेजा बनवासी उर्फ तेजई और कुन्दन बनवासी उर्फ पुतीलाल को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : बाबा साहब अंबेडकर मामले को लेकर मुखर हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप की अमित शाह के इस्तीफे की मांग
अभियुक्त रंजित सरोज के पास से एक देशी तमन्चा जेब से 750 रूपया व अभियुक्त तेजा बनवासी उर्फ तेजई के पास से 400 रुपये और अभियुक्त कुन्दन बनवासी उर्फ पुतीलाल के पास से पांच सौ पचास रुपये बरामद हुए तीनो अभियुक्तो द्वारा श्री संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी का सामान बरामद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें