दिल्ली.‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंजबाद शोएब अख्तर ने मैदान पर फिर से वापसी करने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंन फैंस को एक तारीफ याद करने को भी कहा। 14 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले अख्तर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए।
अख्तर ने वीडियो शेयर करते लिखा, ”हैलो, 14 फरवरी की तारीख है। दोस्तों अपने कैलेंडर में मार्क कर लें। मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग खेलने। आखिर इन बच्चों को भी पता चले कि तेजी होती क्या है।” उनकी इस बात ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई मैदान पर फिर से तेज गेंदों का कहर देखने को मिलेगा।
शोएब अख्तर ने अपने कैरियर के दौरान कई मैच अकेले दम पर पाकिस्तान को जिताया है। वह 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे में 247 और टी20 में 15 मैचों में 19 विकेट झटके। अख्तर के नाम 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अबतक की सबस तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकाॅर्ड है जो 161.3 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से फेंकी गई थी।