Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के अंत में ठंड का असर और भी तेज होता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए राज्य में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान, शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) सहित कई इलाकों में तापमान शून्य या माइनस में गिरने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर के अंत तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।

सिरोही सबसे ठंडा जिला
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा। हालांकि, अजमेर और बीकानेर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ठंडा सिरोही रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के प्रमुख इलाकों का न्यूनतम तापमान
गुरुवार को दर्ज किए गए प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहे:
भीलवाड़ा: 10.5 डिग्री
अलवर: 5.6 डिग्री
पिलानी: 7.9 डिग्री
सीकर: 9.2 डिग्री
कोटा: 9.9 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 9.8 डिग्री
जैसलमेर: 8.5 डिग्री
बीकानेर: 8.4 डिग्री
चूरू: 6.9 डिग्री
माउंट आबू: 4.0 डिग्री
क्रिसमस के आसपास बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस दिन दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। वहीं 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी
बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। ठंडी हवाओं और शीतलहर के चलते राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- Breaking News : सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की खुदकुशी, AK-47 से खुद को मारी गोली
- AIIMS की लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी की कोशिश, ड्यूटी के बाद घर पर लगा लिया जहरीला इंजेक्शन, कई गरीब मरीजों का उठा चुकी हैं खर्च
- रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल
- ‘जानता हूं वो मेरी पत्नी को लेकर OYO जाएगा…’, जिसके साथ लव मैरिज कर बसाई दुनिया, उसी के अवैध संबंध से परेशान पति ने दी जान, सरकार से कहा- हर बार लड़कियां सही नहीं होती…, 498 में बदलाव की मांग
- ‘सागरा प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूर्ण : गृहमंत्री अमित शाह बोले- देशभक्ति की अभिव्यक्ति की पराकाष्ठा है वीर सावरकर की ‘सागरा प्राण तळमळला’



