कुमार इंदर, जबलपुर. नर्सिंग घोटाले में सरकार का बड़ा एक्शन लिया है. हाईकोर्ट की फटकार के बाद रजिस्ट्रार अनीता चांद पद से हटाई गया है. वहीं काउंसिल के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने के भी निर्देश विभाग ने दिए हैं.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि आदेश के बाद भी अब तक इन दोनों को पद से क्यों नहीं हटाया गया है. याचिका में अनीता चांद पर मामले से जुड़े दस्तावेज गायब करने का भी आरोप है. आरोप की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट ने काउंसिल ऑफिस के 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने दिए निर्देश हैं. वहीं, कृष्ण कुमार रावत, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रजिस्ट्रार का प्रभार संभालेंगे.

बता दें कि नर्सिंग घोटाला मामले में गुरुवार को लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका के साथ अन्य सभी नर्सिंग मामलों की सुनवाई के दौरान आदेश का पालन न होने पर हाइकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी. जिसके चलते सरकार हरकत में आई और देर रात हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए काउंसिल के दोनों अधिकारियों को हटाया गया.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता ने रजिस्ट्रार अनीता चांद पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 14 दिसंबर को नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय से जरूरी दस्तावेज और फाइलें गायब की हैं. इसकी पुष्टि के लिए हाइकोर्ट ने काउंसिल ऑफिस के 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने के लिए कहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m