पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शराब दुकान के सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक दुकान बंद करके अपनी घर जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे बीच रास्ते में रोका और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शराब दुकान में काम करता था युवक

यह पूरा मामला जिले के थल थाना क्षेत्र के बुंगाछीना है। 18 दिसंबर की रात अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाला नीरज नैनवाल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा फिर वहां से फरार हो गए। युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा मिला। सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने उसे देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : प्री-बजट कन्सलटेशन बैठक में राज्य सरकार ने रखी मांगें, जानिए इकोलॉजी और इकोनॉमी पर फोकस क्या है 11 बिंदु

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई लेकिन उन्होंने अभी तक तहरीर नहीं दी।

READ MORE : एक्शन में धामी सरकारः मदरसों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, अवैध फंडिंग की भी होगी जांच, 1 महीने में…

थाना अध्यक्ष अम्बी राय ने बताया कि नीरज नैनवाल मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के धारानौला का निवासी था। यहां वो अंग्रेजी शराब दुकान में काम करता था और किराए के मकान में रहता था। घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है। आस-पास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। हमने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।