पंजाब की 5 नगर निगमों के लिए आज मतदान हो रहा है। इनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं। साथ ही, 44 नगर काउंसिलों में भी वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। नगर निगमों के 368 वार्डों और नगर काउंसिलों के 598 वार्डों में मतदान के लिए 1609 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 3809 पोलिंग बूथ हैं।
मतदान समाप्त होते ही गिनती शुरू होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिन नगर निगमों में मतदान हो रहा है, वहां पहले कांग्रेस के 4 और भाजपा का 1 मेयर था। हालांकि, अब दो मेयर कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं और एक मेयर भाजपा में शामिल हो गया है।
हर बूथ पर होगी वीडियोग्राफी
मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 21,500 पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान बूथ की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतदान और गिनती के लिए 23,000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पोलिंग अफसर से लेकर रिटर्निंग अफसर तक की जिम्मेदारियां निभाएंगे। 32 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

भाजपा पहुंची थी हाई कोर्ट
इस संबंध में भाजपा ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। शंका जताई गई थी कि जिस तरह पंचायत चुनावों के दौरान गुंडागर्दी हुई थी, वैसा ही नगर निगम चुनावों में भी हो सकता है। उस समय अदालत ने चुनाव आयोग को पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए थे।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर नामांकन के दौरान लोगों को परेशान किया गया। उन्होंने इसके वीडियो और अन्य साक्ष्य हाई कोर्ट में जमा कराए थे।
मानहानि की याचिका भी हुई दायर
इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने मानहानि की याचिका भी दायर की। इसमें बाघा पुराना, माछीवाड़ा और पटियाला समेत कई स्थानों से वीडियो और तथ्य पेश किए गए। बताया गया कि पुलिस की मौजूदगी में कई जगहों पर लोगों को परेशान किया गया।
- DNA पर दंगल! परिवारवादी समाजवाद’ अब पूरी तरह से ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है- केशव प्रसाद मौर्य
- भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया VIDEO, बोली- पाक को ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी
- पेड़ की हत्या: शिकायत लेकर थाने पहुंचे कॉलोनीवासी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी “पेड़ों की कटाई मानव हत्या से बड़ा अपराध” का दिया हवाला
- कौन है दानिश, जिसके करीब रहकर यूट्यूबर ज्योति ने की देश से गद्दारी ? आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी
- Bihar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरसीपी सिंह पर बोला हमला, कहा- ‘लोग ऐसे ही इधर से उधर करते रहेंगे, भटकते रहेंगे’