रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. ऐपवा की जिला संयोजक गायत्री ने बताया कि ग्राम और शहरी गरीब महिलाओं को कई निजी कंपनियों ने समूह के नाम पर लघु ऋण देकर अपने जाल में फंसा लिया है. अब ब्याज के नाम पर जबरन पैसों की उगाही की जा रही है, जिससे परिवार तबाह और बर्बाद हो रहे हैं.
किसान महासभा के जिलाध्यक्ष फूलचंद्र मौर्य ने बताया कि फाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज करने से ग्रामीण दहशत में हैं. बेला भेला ग्रामसभा में दर्जनों परिवार माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के भय से पलायन कर चुके हैं.
ऐपवा ने अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. धरना प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने विकास भवन परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर कार्रवाई की मांग की.