शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस ने जमकर सियासी निशाना बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि- ये सरकार बीजेपी की नहीं माफियाओं की सरकार है, यही सच्चाई है। पर्ची की सरकार है। शिवराज जी का झूठी सच्ची योजनाओं के दम पर चुनाव था। डॉ मोहन यादव सीएम बने, अब पर्ची महंगी हो गई है। कर्ज के नाम पर सरकार राजनीतिक अय्याशी की जा रही है, इससे नीचे का कोई शब्द नहीं है। कर्ज से भी पेट नहीं भरा तो संपत्तियां बेचते हैं।10 हजार करोड़ की संपति बेच दी। धांधली का सोना मंत्रियों का है जो गाड़ियों में लावारिस मिलता है। हाल ही में भोपाल में 52 किलो और 11 करोड़ कैश मिला। कहा- प्रदेश में फिर कहूंगा पर्ची बहुत महंगी है, सोने के थाली में सरकार खा रही खाना और किसान डंडे खा रहे है। यहां सिपाही ही करोड़पति है।
मध्यप्रदेश करप्शन का समुद्र
जीत पटवारी ने कहा कि- Ncerb के आंकड़े कहते हैं जमीन के सबसे ज्यादा घपले mp में हैं। धांधली के मामले में टॉप फाइव में मध्यप्रदेश हैं। मध्य प्रदेश करप्शन का समुद्र बन गया, सारी नदियां यहीं मिलती हैं। iT की लगातार रेड हो रही है। भोपाल, इंदौर में छपे मारे। Rto का छापा मामला में सबसे छोटी मछ्ली सामने आई है। मुझे rto के अधिकारी ने बताया कि 35 करोड़ महीना की उगाही हो रही है। बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ की धांधली हुई। चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को 06 – 06 करोड़ दिए गए। हैलीकॉप्टर से पैसा पहुंचाया गया।
मंत्री का अंदाजा लगा पाना मुश्किल
बीजेपी में चोरी के माल का झगड़ा चल रहा है। विधानसभा में पूछते हैं हम तो बताते नहीं, चलते नहीं। देखा जाए तो 03 दिन चली और सरकार ने अपने कागजी काम किए, बिल पास कराए और सत्र खत्म हो गया। टेंडर में 50% का खेल हो रहा है। अब पार्टी की बात करता हूं,पार्टी ने निर्णय लिया है, हमारा दायित्व है कि हम अपना धर्म निभाएंगे। हम मांग करते हैं कि परिवहन विभाग मामले में CBI या न्यायिक जांच हो। हम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। 20 साल में इस परिवहन विभाग की जांच होनी चाहिए। अगले हफ्ते याचिका दायर करेंगे। जब सिपाही करोड़ खा रहा है तो PC ओर मंत्री का अंदाजा लगा पाना ही मुश्किल है।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- जीतू पटवारी के अधिकार सुरक्षित है. जहां चाहे वहां जाए. सारे आरोप में जीतू अपने ही नेताओं को घेरते नजर आए है। 15 महीने जिन कमलनाथ सरकार भ्रष्टाचार में लिपटी थी और कमलनाथ के सहयोगियों को पैसे मिलते थे। कमलनाथ की विमान है विमान की कंपनी है और विमान से पैसे पहुंचने की बात की है। भाजपा की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. सामाजिक आयोजनों के चित्र आरोपियों के साथ कांग्रेस के नेताओं के सामने में आए हैं. दो मंत्रियों की लड़ाई और RTO मामला उजागर होने के जीतू पटवारी के बयान पर कहा- जिस सरकार में कार्रवाई होती है विपक्ष हमेशा उसी सरकार पर सवाल खड़े करता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक