नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक दरोगा ने महिला पुलिसकर्मी की शादी तुड़वा दी। जिसके बाद महिला ने थाने में दरोगा के खिलाफ शिकायत की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

महिला कॉन्स्टेबल मल्लीताल ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2022 में दरोगा नरेश पंत से उसकी मुलाकात हुई। नरेश पंत नैनीताल जिले के न्यायिक कार्यालय में तैनात है। पहले उसने मुझसे नजदीकियां बढ़ाई फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। शादी का झांसा देकर उसने मेरे साथ लगातार दुष्कर्म किया।

READ MORE : उत्तराखंड को मिलेगी नई बसें : CM धामी ने सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुचारू रखने के दिए निर्देश, बोले- यात्रियों को हर तरह की सेवाएं देने का प्रयास करें

अफेयर की भनक लगते ही पति ने दिया तलाक

दोनों के अफेयर की भनक लगते ही महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया। जिससे महिला का पारिवारिक जीवन पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। महिला को विश्वास था कि नरेश उसके साथ बेवफाई नहीं करेगा लेकिन दरोगा ने उसे दगा दे दिया। महिला कॉन्स्टेबल मल्लीताल ने दरोगा नरेश से शादी करने का प्रस्ताव रखा। शादी की बात सुनते ही नरेश मुकर गया और पीड़िता को चिल्लाने लगा।

READ MORE : मदरसे के पास मिला गोवंशी का कटा सिर : हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा, बोले- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो…

पति से तलाक और प्रेमी से धोखा मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।