आदित्य मिश्रा, अमेठी. जिले में जानवरों से रक्षा के लिए खेतों में लगाए गए झटका मशीन के तार मौत का कारण बनता जा रहा है. खेत गए युवक झटका मशीन के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- वो सिर्फ मेरा है, तेरा नहीं…बॉयफ्रेंड को लेकर 2 लड़कियों के बीच छिड़ गया ‘युद्ध’, बाल पकड़कर की थप्पड़ों की बारिश, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव का है. ढकवा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय युवक गुफरान पुत्र अशफाक खेतों की तरफ गया था. तभी वह विश्वनाथ यादव के खेत मे जानवरों से रक्षा के लिए लगाए गए झटका मशीन के तार की करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से गुफरान की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- UP में लूट मची है! लोन नहीं लोगों को मुसीबत बांट रहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, ब्याज के नाम पर चल रहा उगाही का खेल, क्या सरकार दिलाएगी न्याय?

वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- काम के बदले मिली मौत! हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी की चली गई जान, उसके बाद जो हुआ…

मामले को लेकर संग्रामपुर एसओ संदीप राय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.