वाराणसी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- वो सिर्फ मेरा है, तेरा नहीं…बॉयफ्रेंड को लेकर 2 लड़कियों के बीच छिड़ गया ‘युद्ध’, बाल पकड़कर की थप्पड़ों की बारिश, देखें VIDEO

बता दें कि पूरी घटना जौनपुर फोरलेन मार्ग पर बेलवा ओवर ब्रिज के पास की है. वाराणसी से तीन युवक जौनपुर की तरफ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में ठोकर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई. घटना में तीनों को गंभीर चोटें आईं.

इसे भी पढ़ें- UP में लूट मची है! लोन नहीं लोगों को मुसीबत बांट रहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, ब्याज के नाम पर चल रहा उगाही का खेल, क्या सरकार दिलाएगी न्याय?

उसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गोली सोनकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल धीरज सोनकर और सौरभ सोनकर का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.