अलीगढ़. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक 16 साल की लड़की बाथरूम में नहाने के लिए घुसी, लेकिन जिंदा लौटकर नहीं आई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया. एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जानवरों के लिए बिछाया जाल बन रहा कालः खेतों में लोगों का इंतजार कर रही मौत, करंट की चपेट में आने से किसान की गई जान
बता दें कि पूरा मामला कुलदीप विहार कॉलोनी का है. जहां 16 साल की एक छात्रा ने गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर चालू किया था. जिसके बाद वह बाथरूम के अंदर नहाने के लिए गई. इस दौरान गीजर की गैस लीक होने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था.
इसे भी पढ़ें- वो सिर्फ मेरा है, तेरा नहीं…बॉयफ्रेंड को लेकर 2 लड़कियों के बीच छिड़ गया ‘युद्ध’, बाल पकड़कर की थप्पड़ों की बारिश, देखें VIDEO
वहीं जब कुछ देर बाद पास की दुकान से छात्रा की मां घर लौटी तो बाथरूम का दरवाजा बंद पाया. जिसके बाद मां ने अपनी बेटी को कई बार आवाज लगाई. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. आवाज न देने पर बाहर से बंद बाथरूम के दरवाजे को खोलकर देखा तो छात्रा जमीन पर पड़ी मिली. जिसके बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले भी छात्रा नहाने के दौरान बेहोश हुई थी, जिसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिजन उसके नहाने जाने पर बाथरूम के दरवाजे को बाहर से बंद करते थे.
इसे भी पढ़ें- 3 दोस्तों को निगल गई मौतः बाइक पर सवार होकर जा रहे थे 4 जिगरी यार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 3 की चली गई जान, और एक…
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने को मौत का कारण बताया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें