पंजाब में लगातार पुलिस चौकिया में हैंड ग्रेनेड फेकने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी इस वारदात पर लगाम नहीं लगा लगाई जा पा रही है। बीती रात बंगा वडाला गांव के एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है, जो बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़े कर यह है।

आपको बता दें पंजाब की पुलिस चौकियां अब आतंकी निशाने में हैं। लगातार कई जिलों में हैंड ग्रेनेड फेंक कर सनसनी फैलाने का काम आतंकी संगठन ने किया है। बीते 48 घंटों में गुरदासपुर के कलानौर में ये दूसरा ग्रेनेड हमला हुआ है। इससे पहले 28 दिनों में 8 ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं। इन वारदातों के कारण सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अभी अब सवाल खड़े हो गया है, आखिर कहां चूक हो रही है कि आतंकी बड़े ही आसानी से यहां घटना को करके निकल जाते है और पुलिस में तैनात पुलिस कर्मी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है।

इस हमले की जिम्मेवारी खालिस्तानी संगठनों ने ली है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इन हमलों को करवाने की बात कही है। सारे हमलों में सिर्फ पंजाब ही टारगेट हो रहा है। पंजाब पुलिस ने बीते दिनों इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन इसके बाद भी हमलों पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है।