प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान खाड़ी देश कुवैत (Kuwait) में हिंदू धर्मग्रंथ रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किए जाने का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि उनका यह प्रयास भारत और कुवैत के सांस्कृतिक संबंधों के आदान-प्रदान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इससे दोनों देशों के संबंध और भी अधिक गहरे हुए हैं. शनिवार को जब प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचे तो उन्होंने इन ग्रंथों के अऱबी अनुवादक और उसे छापने वाले प्रकाशक से मुलाकात की.
दान पेटी में गिरा iPhone, मंदिर समिति ने कहा ‘अब ये भगवान का है, सिम-डाटा ले जाओ’
पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. कुवैत सिटी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और उसे छापने वाले अब्दुल्ला लतीफ अलनेसेफ से मुलाकात की. पीएम मोदी ने दोनों को इस शानदार काम के लिए बधाई भी दी. पीएम मोदी ने इसके पहले मन की बात कार्यक्रम में उनके काम की तारीफ की थी. अब्दुल्ला अल बैरन अब तक 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय महाकाव्यों और कृतियों का अनुवाद कर चुके हैं, जिसका प्रकाशन अब्दुल लतीफ ने किया है. इसमें रामायण और महाभारत भी शामिल है. यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का अद्भुद प्रयास है.
कुवैत में पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व नौकरशाह से की मुलाकात, नतनीन ने ‘एक्स’ पर किया था अनुरोध…
पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स में लिखा कि ‘कुवैत में उतरने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 43 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, और इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत की मित्रता को मजबूत मिलेगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूँ.’
पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं. यह यात्रा से खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी. पीएम मोदी को बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की जाएगी. क्राउन प्रिंस भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में एक भोज का आयोजन करेंगे. पीएम मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करने के अलावा एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे. कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक