कुवैत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे है. 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचा है. इसका जिक्र करते हुए हाला मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने कहा, “मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, “भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं. वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है. मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं.”
गुजरात का कुवैत से व्यापारिक संबंध
कुवैत और गुजरात के व्यापारियों के बीच अनोखा संबंध है. कुवैत के बहुत से व्यापारियों ने मुंबई, कोलकाता और पोरबंदर में ऑफिस खोले हैं. कुवैत के बहुत से परिवार मोहम्मद अली रोड पर रहते हैं. लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 60-65 साल पहले भारतीय रुपये वैसे ही चलते थे जैसे भारत में चलते हैं. पीएम मोदी ने कहा भारत और कुवैत के नागरिकों ने संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है, कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक दूसरे की मदद की है, जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तो कुवैत ने हिंदुस्तान को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई दी
कुवैत से दिख रहा मिनी हिंदुस्तान-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है. भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है..व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है. हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.”
कुवैत ने मदद की वो सिर्फ भाई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाला मोदी इवेंट के दौरान कहा, “इसी साल जून में यहां कुवैत में इतना बड़ा हादसा हुआ- जो अग्निकांड हुआ, इसमें अनेक भारतीयों ने अपना जीवन खोया, जब मुझे ये खबर मिली तो काफी चिंता हुई, कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है.”
महाराष्ट्र में महिला समेत 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, अवैद्य रूप से भारत में हुए थे दाखिल
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के स्टार्टअप, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटीज से ग्रीन टेक्नोलॉजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए cutting edge solutions बना सकते हैं. भारत का स्किल्ड यूथ, कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है. भारत में आज दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है. इसलिए भारत, दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक