बरगढ़ : ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक दुखद घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। शनिवार को रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक विवाद के कारण व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना ओडिशा के बरगढ़ जिले के गैसिलाट थाने के जानकेड़ा गांव में हुई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है, घटना के बाद पति फरार हो गया है। हाल ही में 9 सितंबर को ओडिशा के बौध जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया गया है कि व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला रेत दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बौध के कंटामाल थाना क्षेत्र के चरभट्टी गांव में हुई। मृतका उसी गांव की रहने वाली है और उसकी पहचान अंजलि तारिया के रूप में हुई है। कथित हत्यारे की पहचान सरबे नायक के रूप में हुई है, वह अपराध के बाद से फरार है।

कथित तौर पर यह जोड़ा पिछले चार सालों से शादीशुदा था और उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। कथित तौर पर पति और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर पति ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विस्तृत जांच की।
- शराब पीकर स्कूल आने वाला व्याख्याता निलंबित, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर की गई कार्रवाई…
- कांग्रेस से BJP में आए नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, सीएम रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘खुशी हो रही है कि विकसितदिल्ली के दृष्टिकोण…’
- तड़के सुबह बदली गई मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की जेल, गाजीपुर से कासगंज किया गया शिफ्ट
- MBBS एडमिशन में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी NRI सर्टिफिकेट से एडमिशन लेने पहुंचा छात्र वेरीफिकेशन में पकड़ाया
- Bastar City News : सीजी 17 वाहनों का टोल माफ कराने कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, उपभोक्ता जागरूकता शिविर में दी गई उपयोगी जानकारी, नारद जयंती पर पत्रकारों का हुआ सम्मान, 166 महतारी सदन के लिए 49.80 करोड़ की स्वीकृति