राजगीर महोत्सव के पहले दिन शनिवार शाम को सिंगर जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. जुबिन को सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे, जिनमें से कई ने अधिकारियों की गाड़ियों पर चढ़ने और साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग पर चढ़कर जुबिन की झलक पाने की कोशिश की. इसके अलावा, कुछ दर्शकों ने कुर्सियां भी तोड़ दीं.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पंडाल पूरी तरह से भर चुका था. शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन किया. यह महोत्सव 21 से 23 दिसंबर तक स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में आयोजित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में 29 दिसंबर से शूरू होगा सम्मान समारोह का आयोजन, 40 पंचायत के लोगों को सम्मानित करेंगे जदूय विधायक अमरेंद्र पांडेय
सिंगर जुबिन नौटियाल का गीत ‘बहुत आये तेरी यादें’ जो बेहद लोकप्रिय हुआ, दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया. जुबिन का गाना “मैं जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार, दिल से वो दिन आखिरी हो मेरे जिंदगी का…” ने पंडाल में जोरदार तालियां बटोरी. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजगीर और अन्य जगहों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें