शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मोहन कैबिनेट की एक बैठक 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में होगी। जहां मोहन सरकार मंत्रियों के साथ सतपुड़ा की वादियों में बैठकर कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इससे पहले भी पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठकें होती रही है, जबकि सरकारों के कई और इवेंट भी पचमढ़ी में होते रहे हैं। बैठक के साथ चिंतन मंथन भी सरकार करेगी। चिंतन शिविर में विकास कार्यों, आगामी रूपरेखा, कार्यक्रम, अभियान को लेकर चर्चा होगी। 

सतपुड़ा की गोद में बसी है पचमढ़ी

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है, जो सतपुड़ा की वादियों में बसा हुआ है, यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, सर्दियों में पचमढ़ी का मौसम बेहद सुहाना होता है और यहां ठंड भी कड़ाके की पड़ती है। सतपुड़ा की पहाड़ियों में हिमालय की गोद जैसा आनंद आता है, जबकि यहां बहुत से ऐतिहासिक मंदिर और पर्यटन स्थल हैं, जहां देश और विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m