Sameer Rizvi Fastest Double Century: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाजों में शुमार समीर रिजवी (Sameer Rizvi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, समीर ने घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह उपलब्धि उन्होंने अंडर 23 स्टेट A ट्रॉफी के अंतर्गत वडोदरा में त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की।

बता दें कि समीर उत्तर प्रदेश की टीम के कप्तान भी हैं। त्रिपुरा के खिलाफ इस ऐतिहासिक पारी के दौरान रिजवी ने 20 छक्के और 13 चौके जड़ते हुए 97 गेंदों में 201 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत रिजवी ने न्यूजीलैंड के बोवेस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के नाम था, जिन्होंने 107 गेंदों में यह कारनाम किया। इससे पहले भारत के नारायण जगदीशन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने क्रमशः 114 गेंदों में यह रिकॉर्ड साझा किया था।

खिलाड़ीदेशगेंदों की संख्यावर्ष
समीर रिजवी (Sameer Rizvi)भारत-उत्तर प्रदेश (India-UP)972024
चैड बोवेस (Chad Bowes)न्यूजीलैंड (New Zealand)1072024
नारायण जगदीशन (Narayanswamy Jagadeesan)भारत-तमिलनाडु (India-Tamil Nadu)1142022
ट्रेविस हेड (Travis Head)ऑस्ट्रेलिया (Australia)1142021
ट्रेविस हेड (Travis Head)ऑस्ट्रेलिया (Australia)1172015
बेन डकेट (Ben Duckett)इंग्लैंड लॉयन्स (England Lions)1232016
जेमी हॉऊ (Jamie How)न्यूजीलैंड (New Zealand)1262013
ईशान किशन (Ishan Kishan)भारत (India)1262022
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ऑस्ट्रेलिया (Australia)1282023
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)भारत-नॉर्थहैम्पटनशायर (India-Northamptonshire)1292023

उत्तर प्रदेश की टीम 152 रन से जीती

इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 152 रन से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से रखे गए 406 रन के विशाल लक्ष्य के सामने त्रिपुरा की टीम 253 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से आनंद भौमिक एकमात्र ऐसे बैटर रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। आनंद ने 68 रन बनाए। इसके साथ समीर घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में रिजवी को 95 लाख में खरीदा

गौरतलब है कि समीर पिछले सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। सीएसके की ओर से खेलते हुए समीर ने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया था। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे। धोनी की सीएसके ने उन्हें मोटी रकम 8.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, जिसके बाद सीएसके ने आईपीएल 2025 रिटेंशन में उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने समीर को 95 लाख में खरीदा था।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था समीर का जन्म

दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर का जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 152 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 11 मैचों में समीर के नाम 205 रन दर्ज हैं, जबकि 28 टी20 मैचों में रिजवी ने 480 रन ठोके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H