रायपुर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीआफ के जवानों को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को राजधानी में प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से जय स्तंभ चौक तक कैंडल मार्च कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.
सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति ने आतंकी हमले में जवान शाहिद हुए जवानों को मरीन ड्राइव तेलीबांधा में मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी गई. इसमे मुख्य रूप से आनंद कुकरेजा, अमर गिदवानी, ललित जैसिंघ, अजित कुकरेजा, भरत बजाज,तेज कुमार बजाज, राजू कुकरेजा,विनोद छेतीजा, दिलीप छत्रे सहित अन्य सामाजिक सदस्य मौजूद थे.
जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को अंबेडकर चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. रायपुर प्रेस क्लब की ओर से भी शहीद जवानों को नमन करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेन्टेटिव यूनियन (एमपीएमएसआरयू) की ओर से पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मेडिकल कॉम्पलेक्स से जेल रोड तक कैंडल मार्च किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े तमाम मेडिकल और सेल्स रिप्रजेन्टेटिव मौजूद रहे.
वहीं तिल्दा के मुख्य चौक पर भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीआफ के जवानों को श्रदांजलि दी गई. जिसमें राम गिडलानी, राहुल तेजवानी, भीमसेन भोजवामी, धनराज खत्री, राजेंद्र केशरवानी, अशोक केशरवानी, महेश केशरवानी, सुनील सोनी, मनीष शर्मा, सरस्वती तिवारी, सुरेश लाखवानी, जीतू माधवानी, केशरवानी समाज की महिलाएं भी उपस्थित रहीं.