Penny Stock Fund Details: केमिकल स्टॉक विकास लाइफकेयर लिमिटेड फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है. कंपनी अपनी ग्रोथ प्लान के लिए फंड जुटाना चाहती है. शुक्रवार को विकास लाइफकेयर के स्टॉक 4.41 रुपए पर क्लोज हुए. Vikas Lifecare Limited का market cap 745.57 करोड़ (Penny Stock Fund Details) रुपए है.
विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 1.81 फीसदी की तेजी आई और यह 4.51 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोज प्राइस 4.43 रुपये था. इस शेयर का 52-सप्ताह का हाई 7.92 रुपए है, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो 4.05 रुपए है.
विकास लाइफकेयर लिमिटेड (वीएलएल) ने घोषणा की है कि उसके निदेशक मंडल ने ग्रोथ के अवसरों को वित्तपोषित करने के लिए क्यूआईपी, एफसीसीबी, एफपीओ और राइट्स इश्यू सहित विभिन्न तरीकों से 200 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
बताया जा रहा है कि फंड जुटाने के लिए Vikas Lifecare Limited अपनी अधिकृत शेयर पूंजी को 200 करोड़ से इंक्रीज कर (Penny Stock Fund Details) 235 करोड़ रुपए करने की तैयारी में है. विकास लाइफकेयर लिमिटेड (VLL) की पॉलिमर और रबर यौगिकों, विशेष योजक और स्मार्ट गैस मीटरिंग समाधानों में मजबूत उपस्थिति है.
कंपनी के तिमाही नतीजों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री 46.5 फीसदी बढ़कर 134.88 करोड़ रुपए हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री 92.09 करोड़ रुपए थी.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 2.15 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा 2.91 करोड़ रुपए रहा, यानी 174 फीसदी की बढ़ोतरी.
अपने वार्षिक नतीजों में इसने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध बिक्री 6.4 फीसदी घटकर 445.75 करोड़ रुपए रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध बिक्री 476.05 करोड़ रुपए रही.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 15.55 करोड़ रुपए के शुद्ध घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 24 में 13.95 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, यानी 190 फीसदी की बढ़ोतरी. सितंबर 2024 में, एफआईआई ने 41,25,030 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी जून 2024 के 0.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक