Bihar News: आपातकाल में मदद के लिए जारी किए गए बिहार पुलिस के डायल-112 नंबर पर प्रतिदिन औसत 72 हजार कॉल आ रही हैं. प्रतिदिन कॉल के मामले में बिहार देश में दूसरे स्थान पर है. इनमें से लगभग 5500 मामले ऐसे होते हैं, जिनमें मदद की दरकार होती है.
डायल-112 की मदद
पुलिस मुख्यालय के अनुसार वर्तमान में डायल-112 की मदद पहुंचाने वाली गाड़ी औसत 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच रही है. रिस्पांस टाइम के मामले में बिहार देश में सातवें स्थान पर है. इसे घटाकर रिस्पांस टाइम औसत 10 मिनट तक करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पटना में 5 मिनट में मदद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.
रिस्पांस टाइम में कमी
डायल-112 सेवा से अब 1586 एंबुलेंस और 805 अग्निशमन सेवा की गाड़ियों को भी जोड़ दिया गया है. इसके अलावा दूसरे चरण में 883 चारपहिया वाहन और 550 दो पहिया वाहनों को भी डायल-112 में लगाया गया है. इसके कारण रिस्पांस टाइम में कमी आई है. आने वाले दिनों में इसे और कम करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अंडे के लिए लड़कियों का बवाल, पुलिस को आकर समझाना पड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें