कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेरोजगारी की मार से जूझ रहे एक युवक से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब वह नियुक्ति पत्र लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचा. जहां उसे पता चला कि ये नियुक्ति पत्र फर्जी है. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है. जहां तिलहरी के रहने वाले शिल्पेश शिवहरे को अतिथि शिक्षक बनाने के नाम पर दंपति ने पैसों की डिमांड की. भरोसे में आकर युवक ने दंपति को दो किस्तों में 5 लाख रुपये दिए थे. फिर क्या था, उन्होंने युवक को नियुक्ति पत्र थमा दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘पकड़ सको तो पकड़ लो, शहर में बोलते 61-61’ : पुलिस को चैलेंज करने वाले फरार दो बदमाश गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
जब वह शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंतो तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसे दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी निकला. इसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश में शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक