गोरखपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गौसेवा की. जिसके बाद बाद मंदिर परिसर में ही जनता दरबार (Janta Darbar) लगाया. इस दौरान उन्होंने 150 लोगों की समस्याएं सुनी.

इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच 75 जिले के 1331 केंद्र में हो रही UPPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा, 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, नकल करते मिले तो…

सीएम योगी ने मंदिर भ्रमण के दौरान ने बच्चों से स्नेहिल मुलाकात की और उन्हें चाकलेट दी साथ ही आशीर्वाद भी दिया. इधर, जनता दरबार में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान और उनके मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि हर एक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: UP में सर्दी का सितमः शीतलहर के साथ कोहरे का डबल अटैक, पड़ रही हड्डियों को गला देने वाली ठंड, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

दूर-दराज से अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों की सीएम योगी ने मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे. साथ ही हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराएंगे. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं.

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद से ही होगा! ठंड में बब्बर शेरों को होती है पेट की समस्या, बीमारी से निजात दिलाने सफारी प्रबंधन ऐसे कर रहा इलाज