Rajasthan News: जयपुर. मुहाना थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट कर्मचारी के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि आरोपियों ने 19 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले मनीष चौधरी का अपहरण किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

मुहाना इलाके के सुमेर नगर से रात 11 बजे मनीष चौधरी का कार में सवार छह बदमाशों ने अपहरण कर लिया. आधे घंटे बाद बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक हंसराज जाट को व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी. धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई तो मनीष की जान ले ली जाएगी.
एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा की निगरानी में एसीपी आदित्य काकड़े और थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों का सुराग लगाया.
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश दौसा जिले के रूपावास के जंगलों में छिपे हुए हैं. इसके बाद दबिश देकर लोकेश गिडवानी, प्रेम गुप्ता और उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. मनीष को सुरक्षित छुड़ा लिया गया. हालांकि, तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. उनकी तलाश जारी है.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए पैसों का इंतजाम करने के उद्देश्य से अपहरण की योजना बनाई थी. क्लब जाने और ऐशो-आराम के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. फरार बदमाशों और इस साजिश के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली हाईकोर्ट ने जल बोर्ड को लगाई फटकार, कहा- ‘आप लोगों से गंदा पानी पीने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं’
- डॉ. कमलेश जैन का प्रभार और संलग्नीकरण खत्म, मुक्तांजलि एंबुलेंस योजना फर्जीवाड़ा में उछला था नाम
- CG Morning News : CM साय आज आवास एंव पर्यावरण विभाग की लेंगे बैठक, BJP की एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यशाला, दीपक बैज करेंगे प्रेस वार्ता, आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग… पढ़ें और भी खबरें
- Chhattisgarh News: 2200 करोड़ का आबकारी घोटाला… दर्जनों आबकारी अफसर आज कोर्ट में होंगे पेश, गिरफ्तारी भी संभव
- कांग्रेस नेत्री के मकान में धर्मांतरण का खेल! ‘प्रार्थना के नाम पर बेटियां कर रही थीं खेला, पुलिस ने मारा छापा तो बोलीं- हमने मन का परिवर्तन किया है